फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के पटमदा सप्ताहिक बाजार से मोबाइल चोरी करने के एक मामले की सुनवाई कर रही प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूजा कुमारी लाल की अदालत ने बुधवार को आरोपी साहेबगंज के रहने वाले कल्लू सिंह एवं चंदन महतो को साक्ष्य अभाव में बरी कर दिया. इस मामले में तीन लोगों की गवाही हुई थी. घटना 13 फरवरी 2023 की शाम चार बजे की हैं. पटमदा निवासी शंकर लाल महतो के बयान पर मामला दर्ज कराई गई थी. शंकर लाल महतो का कहना था कि वह बेलटॉड चौक में सब्जी दुकान लगाता हैं. घटना के दिन वह दुकान के लिए सब्जी खरीदने के लिए पटमदा सप्ताहिक हाट गया था.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : पहलगाम में मरे गए पर्यटक की आत्मा की शांति के लिए हुई अरदास

सब्जी खरीदने के दौरान उनके जेब से मोबाइल चोरी हो गया था। खोजबीन के दौरान मंतोष सिंह के पास मोबाइल देखा और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. मंतोष के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने कल्लू सिंह एवं चंदन महतो को बालीगुमा से चोरी की मोबाइल के साथ पकड़ा था. शंकर ने बताया था कि उनके अलावे विभाष चन्द्र कुमभकार व अन्य की मोबाइल भी बाजार से चोरी हो गया था. इस मामले में बचाव पक्ष से अधिवक्ता राम चन्द्र कर, शंकर गोप ने पैरवी की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version