फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर न्यायलय में एडीजे आनंदमणि त्रिपाठी की अदालत ने एक मामले की सुनवाई करते हुए टेल्को के पुत्र जितेंद्र कुमार और उसके दो सहयोगियों को बरी कर दिया. जितेंद्र कुमार वर्ष 6 मार्च 2017 में अपने पिता शिवजी प्रसाद की हत्या मामले के सूचक थे. शिवजी प्रसाद सुबह 5.30 बजे टेल्को में घटना के दिन अपनी चाय दुकान खोलने जा रहे थे. तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मामले में पुत्र जितेंद्र के बयान पर मामला दर्ज किया था. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में जितेंद्र को साजिशकर्ता के रूप में आरोपी बनाते हुए उसके पिता को गोली मारने वाले शूटर के रूप में राहुल लोहार उर्फ़ लालू और लखविंदर सिंह लखी को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में 6 लोगों की गवाही हुई थी.