फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर चेंबर भवन के टेबल नंबर छह में जिला बार संघ के अधिवक्ताओं ने मिलकर एक बैठक की. बैठक का संचालन कार्यकारिणी सदस्य वेद प्रकाश सिंह ने किया. तय हुआ कि आगामी मंगलवार 23 दिसंबर को जमशेदपुर जिला व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में एक दिवसीय सुंदरकांड का पाठ कराया जायेगा. 

इस कार्यक्रम में सभी अधिवक्ता मौजूद रहेंगे. मुख्य रूप से कार्यक्रम के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, संजीव कुमार झा, अनंत गोप, राजीव रंजन ओझा, भरत कुमार, कृति मंडल, कोकिला कुमारी के साथ-साथ कई अधिवक्ता मौजूद थे.

बात हुई कि आए दिन नए कोर्ट परिसर में कार्यरत अधिवक्ता विभिन्न प्रकार बाधाओं से घिरे रहते हैं. अधिवक्ताओं की अकस्मात मृत्यु हो जाती है. इन सब नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने हेतु सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है, इसमें सभी अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है. 

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version