फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर की एक अदालत ने पत्नी और उसके प्रेमी सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट के मामले में संज्ञान लेते हुए 12 दिसंबर को हाजिर होने का आदेश जारी किया है। वादी करसन घावरी रजक के वकील सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि खुंटाडीह निवासी रेलकर्मी करसन का विवाह भालूबासा की निशा कुमारी के साथ नवंबर 2022 में हुआ। विवाह भोज के दिन ही निशा अपने प्रेमी तेजेंद्र सिंह उर्फ रॉकी सिंह के साथ बात करते हुए पकड़ी गई।

परिवार को बता देने पर उसने माफी मांगी और कहा वह संबंध नहीं रखेगी। वह पत्नी के साथ गुजरात वलसाड चला गया और उसे फिर जानकारी मिली कि उसकी अनुपस्थिति में प्रेमी रॉकी घर में आता है। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने छापामारी की और दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। निशा और रॉकी ने गलती स्वीकार की और फिर जमशेदपुर आ गए।

यहां समाज में फैसला हुआ कि संबंध विच्छेद कर दिया जाए। बहाने से निशा ने गहना ले लिया। कुटुंब न्यायालय में आवेदन देने से पहले ₹ दो लाख ले ली। निशा उसके प्रेमी रॉकी तथा पिता मनोज रजक, मां सीता देवी, भाई सौरभ रजक ने 10 लाख रुपए की मांग की और कहा कि पैसे मिलने पर ही तलाक पर सहमति देंगे।

इधर करसन को जानकारी मिली कि उसकी हत्या दवाई के माध्यम से करने के लिए पत्नी मोबाइल पर सर्च करती थी। करसन ने सोनारी थाना में दिनांक 6 सितंबर 2023 मामला दर्ज कराया था किंतु पुलिस ने तथ्यहीन बताते हुए मामला खत्म कर दिया था और फिर करसन न्यायालय की शरण में आए और उसकी ओर से अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने प्रतिरोध शिकायत वाद दाखिल किया और गवाही एवं सुनवाई के पश्चात बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी सुशीला सोरेन की अदालत ने संज्ञान लेते हुए उपस्थित होने का संबंध पांचो अभियुक्तों को जारी कर दिया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version