फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत आज़ादनगर रोड नंबर-2 के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस ने एक कार से क्रूरता से बांधकर ले जाए जा रहे पांच गौवंशों को बरामद किया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गौ-तस्करी की एक बड़ी कोशिश नाकाम हो गई।
जानकारी के अनुसार, कार संख्या JH05CC- 1300 में गौवंशों ठूंस-ठूंस कर तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। इस दौरान मानगो पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर मध्य रात्रि में पुलिस टीम ने इलाके में नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। तलाशी के दौरान कार के भीतर बंधे हुए पांच गौवंश पाए गए, जिन्हें गंभीर हालत में तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि वाहन पर लगा रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी है। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी चालक से पूछताछ जारी है, जिसमें तस्करी के नेटवर्क, गंतव्य और इसमें शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के अनुसार, बरामद सभी गौवंशों को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
