- 7 अप्रैल से को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में होगा शुरू
फतेह लाइव, रिपोर्टर


सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (सीजीपीसी) के तत्वाधान में सिख युवाओं के लिए आयोजित की जाने वाली प्रथम टेनिस बॉल क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस) का दूसरा संस्करण आगामी 7 से 9 अप्रैल तक बिस्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा. सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महामंत्री अमरजीत सिंह, और गुरचरण सिंह बिल्ला ने रविवार को सीजीपीसी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस टूर्नामेंट की जानकारी दी. इस लीग का उद्देश्य सिख खिलाड़ियों को एक उचित मंच प्रदान करना है ताकि वे अपनी खेल प्रतिभा को उजागर कर सकें. पिछले वर्ष के पहले संस्करण की बड़ी सफलता के बाद अब इस लीग के दूसरे संस्करण को लेकर उत्साह और बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ें : Sindri : हनुमान जन्मोत्सव से पहले प्रभु श्रीराम की मूर्ति की स्थापना का निर्णय
सिख युवाओं के लिए खेल का नया मंच
आयोजन समिति के निदेशक प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि सीजीपीसी का मकसद है कि कोल्हान का हर सिख युवा मोबाइल की आभासी दुनिया से बाहर निकलकर खेल के मैदान पर पसीना बहाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे. अमरजीत सिंह और गुरचरण सिंह बिल्ला ने बताया कि विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी और 5000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को 2500 रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा. इसके अतिरिक्त, सभी मैचों के प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को सम्मानित किया जाएगा. विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पदक भी दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी में ठेका मजदूर की चार मंजिला इमारत से गिरकर मौत
खालसा सृजन दिवस पर समर्पित होगी क्रिकेट लीग फॉर सिख
टूर्नामेंट के तकनीकी निदेशक बलजीत संसोआ ने बताया कि इस लीग में कम से कम 8 और अधिकतम 12 टीमें भाग ले सकती हैं, जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयनित की जाएंगी. वर्तमान में कुल पांच टीमों की प्रविष्टि सुनिश्चित हो चुकी है. सुखवंत सिंह सुखु ने बताया कि यह क्रिकेट लीग सिखों के पावन पर्व खालसा सृजन दिवस (बैसाखी) को समर्पित होगी. हालांकि इस बार प्रतियोगिता की तैयारी में थोड़ा समय लग गया है, लेकिन अगले वर्ष इसे होला-महल्ला पर्व के साथ आयोजित करने की योजना है. सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरनाम सिंह बेदी, और सरबजीत सिंह ग्रेवाल ने स्पष्ट किया कि इस लीग में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ियों का सिख होना आवश्यक है. गैर-सिख और केश कत्ल किए हुए सिख इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते. इच्छुक टीमें सीजीपीसी कार्यालय से प्रविष्टि पत्र प्राप्त कर सकती हैं या 9934123704 और 9006174272 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकती हैं.