फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 पर सिटी इन होटल के समीप स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में 30 वर्षीय मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने मुख्य आरोपी अमित कुमार केस को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं आरोपी के एक सहयोगी सोनू सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

परिजनों के अनुसार, पीड़िता मूकबधिर है और आरोपी ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर में देखरेख का कार्य करता है। पीड़िता कंपनी परिसर में पानी भरने और गोबर लाने जाया करती है। आज भी वह गोबर लाने गई थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। इस पर परिजन उसकी तलाश करते हुए कंपनी परिसर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि मौके पर उन्होंने देखा कि अमित युवती का मुंह दबाकर उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था। परिजनों के पहुंचते ही आरोपी के साथ हाथापाई हुई, जिसमें अमित के आंख के नीचे गंभीर चोट आई।

इधर, मामले को लेकर आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़िता का भाई और आरोपी घटना से पहले साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। भाई के अनुसार वह शराब पीकर घर चला गया था, जबकि आरोपी का दावा है कि पीड़िता गोबर लेने आई थी और मना करने पर पीड़िता के भाई ने उस पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version