फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. रविवार को मानगो में हत्या के बाद बिष्टुपुर में डकैती की घटना हुई. इधर, सोमवार को भी परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में चोरों ने एक फ्लैट को निशाना बनाया. चोरों ने चंद्रावती अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 के ताले को काटकर चोरी की. घटना के वक्त फ्लैट के मालिक शमीम खान की पत्नी दो घंटे के लिए काम पर गई थी. जब वह दोपहर 12.30 बजे वापस फ्लैट लौटी तो पाया कि फ्लैट के दरवाजे पर लगा ताला कटा हुआ है. फ्लैट के अंदर जाने पर पाया कि फ्लैट में छोटी हो गई है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

कटर और पेचकस छोड़ गए चोर

शमीम खान की पत्नी ने बताया कि उनके पति का गाड़ीवान पट्टी में राशन की दुकान है. वह फ्लैट में ताला लगाकर काम से गई थी. वापस लौटी तो फ्लैट में चोरी हो गई थी. कमरे में चोरों ने कटर और पेचकस छोड़ रखा था. उन्होंने बताया कि नकद समेत 20 से 25 लाख के गहनों की चोरी हुई है. बेटी की शादी की बात चल रही थी जिसके लिए गहने बनाकर रखे थे.

सीसीटीवी है बंद

उन्होंने बताया कि फ्लैट में सुरक्षा के उद्देश्य से लगाया गया सीसीटीवी कैमरा बंद पड़ा है. पुलिस ने भी डॉग स्क्वॉड की मदद से छानबीन की पर कुछ हाथ नहीं लगा, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version