Jamshespur.
बहरागोड़ा थाना पुलिस ने एनएच-18 स्थित समीर होटल के पास एक व्यक्ति को गुप्त सूचना पर धर दबोचा है. उसके पास से देशी सिक्सर, फायर किया हुआ गोली का खोखा, मोबाइल और पल्सर मोटरसाइकिल संख्या जेएच05एयू – 2835 को जब्त किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की समीर होटल के पास बाइक में आर्म्स लेकर एक व्यक्ति घूम रहा है और लोगों को डरा रहा है. इसके बाद ग्रामीण एसपी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश में एक टीम का गठन कर छापामारी की गई. गिरफ्तार आरोपी कुणाल राउत बहरागोड़ा शिव मंदिर के पास रहता है. उसने पुलिस को बताया कि वह खड़गपुर से आर्म्स लेकर लोगों को डराने के लिए लेकर चलता है. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया है. छापामारी दल में थाना प्रभारी संतन कुमार, अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, आनंद पंडित, ओम शरण, आरक्षी विजय शंकर व राजकिशोर लोहरा शामिल थे.
Jamshedpur Crime: बहरागोड़ा एनएच-18 में लोगों को पिस्टल से डराने वाला गिरफ्तार, देशी सिक्सर, खोखा व बाइक जब्त
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.