फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के साकची बाजार स्थित छगनलाल दयाल जी ज्वेलर्स के पास सोमवार रात एक महिला से सोने के कंगन, चैन, अंगूठी और 5 हजार रुपए नकद की लूट की घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दी है. घटना की जानकारी मिली है कि पीड़िता महिला अल्ट्रासाउंड कराने अपने नजदीकी अल्ट्रासाउंड सेंटर गई थी.

वहीं अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर तीन युवकों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने महिला से कहा कि वे उसे जादू दिखाएंगे. इसके बाद क्रमशः उसकी कंगन, अंगूठी, चेन और साथ ही उसके बैग को जबरन छीन लिया. पीड़िता ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. महिला ने पूरी घटना के बारे में बताया. महिला के पास 5 हजार रुपए बैंक से निकाले गए थे, जो लूटपाट के दौरान आरोपी ले भागे.

मामले की गंभीरता को देखते हुए साकची पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जमशेदपुर में आए दिन ऐसी लूट, हत्या और डकैती जैसी घटनाएं सामने आने लगी हैं. भले ही जिला पुलिस कप्तान ने सभी थानेदारों का तबादला कर दिया हो, लेकिन अपराध के ग्राफ में कोई कमी नहीं आ रही है.

अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर इस समय, जब दुर्गा पूजा का पर्व नजदीक आ है. दूसरे राज्य के अपराधी सक्रिय हो चले हैं और शहर में लगातार वारदातें घट रही हैं. स्थानीय लोगों में डर का माहौल व्याप्त है. पुलिस प्रशासन से तेजी से कार्रवाई करने की मांग की जा रही है ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version