फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अपना आंगन नामक मकान में रहने वाली 73 वर्षीय महिला रीता दत्ता से पर्स की छिनतई अपराधियों ने कर ली. पर्स में 52 हजार रुपये नगद, वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक ऑफ इंडिया का पासबुक और सात बैंक ऑफ इंडिया का चेक बुक और सैमसंग मोबाइल था. इसकी सूचना उसने गोविंदपुर थाना की पुलिस को दी है.
गोविंदपुर के घोड़ाबांझा के अपना आंगन निवासी रीता दत्ता बैंक ऑफ इंडिया के टेल्को शाखा से दोपहर 1.40 बजे पैसे लेकर निकली और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के घोडाबांधा स्थित घर के सामने स्थित प्रज्ञा केंद्र में लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए गयी थी. तभी मोटर साइकिल पर सवार एक लड़का तेजी से वहां आया और उनकसे पर्स को झपट्टा मारकर छिनकर भाग निकला. महिला ने चिल्लाया, लेकिन वह अपराधी तेजी से मनपीटा की ओर भाग निकले. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है.
