फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी रोड पर बुधवार देर रात स्कूटी सवार महिला से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीन लिया। बागुननगर की निवासी सीमा ठाकुर अपने बेटे अर्पण के साथ जा रही थीं, जब बदमाशों ने उनकी स्कूटी के आगे रखे पर्स को छीन लिया। घटना के दौरान सीमा सड़क पर गिर पड़ीं, जिससे उनके बेटे अर्पण के हाथ में चोट आई।
सोने की चेन लेने गई थी महिला, लौटते वक्त हुई घटना
सीमा ठाकुर बारीडीह में बेकरी चलाती हैं. बुधवार शाम अपने बेटे के साथ साकची में सोने की चेन लेने गई थीं। रात करीब 8:45 बजे ब्राह्मणी रोड के पास बाइक सवार दो युवक पीछे से आए। उनमें से एक के पास पिस्टल भी थी। उन्होंने स्कूटी पर रखे पर्स को छीन लिया और फरार हो गए।