फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

आजादनगर डीसी लॉउंज में अंगूठी चोरी

जमशेदपुर के मानगो के आजादनगर थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर-16 में सोमवार के देर रात डीसी लाऊँज में चोरी की एक वारदात सामने आई. जवाहरनगर रोड नंबर-15 निवासी शादाब ने पुलिस को बताया कि वे अपने साले की शादी के मौके पर उनके साथ तैयार होने के लिए डीसी लाउंज गए थे. सर्विस लेने के बाद उन्होंने पाया कि उनकी 10 ग्राम की सोने की अंगूठी गायब हो गई है.

शद्दाब के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर आजादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की. हालांकि खबर लिखे जाने तक अंगूठी बरामद नहीं हुई थी और चोरी की पुष्टि भी आधिकारिक रूप से नहीं हो पाई थी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से सुराग मिलने की उम्मीद है.

वहीं डीसी लाउंज के मालिक दिलीप ने बताया कि उन्हें इस घटना की विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन वे अपने स्टाफ से पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि स्टाफ की लापरवाही या संलिप्तता पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की मांग की है. पुलिस ने ग्राहकों और आम लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कीमती सामान संभालकर रखें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।

आजादनगर में युवक पर हमला, गाड़ी का शीशा तोड़ा, पिस्टल लहराकर धमकी

मानगो थाना अंतर्गत आजाद नगर में सोमवार देर रात एक युवक पर जानलेवा हमला और धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित 36 वर्षीय जोहर अली, रोड नंबर 7 मदीना मस्जिद के पास किराए के मकान में रहते हैं. उन्होंने मानगो थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि सोमवार देर रात वे अपनी तीन भतीजियों को लेकर आशियाना शहर से आजाद नगर लौट रहे थे. मदीना मस्जिद के पास उनकी थार गाड़ी को सामने से एक बिना नंबर प्लेट वाली ब्रेजा कार ने टक्कर मारी.

टक्कर के बाद कार सवार युवकों ने जोहर अली से धक्का-मुक्की की और उन्हें धमकाते हुए उनके पीछे-पीछे उनके घर तक पहुंचे. रोड नंबर 7 मदीना मस्जिद के नजदीक युवकों ने पत्थर से हमला कर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया जोहर अली का आरोप है कि हमलावरों ने पिस्टल लहराकर उन्हें डराने की कोशिश की. इस घटना से वे और उनके परिवार के सदस्य दहशत में हैं.

उन्होंने पुलिस से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है. मानगो थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं, इलाके में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version