फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा इलाके में पिछले साल 15 दिसंबर को हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस घटना में तड़ीपार अपराधी सलमान खान के घर पर फायरिंग की गई थी. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सोहराब उर्फ लाल बाबू को गिरफ्तार किया है. सोहराब आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 18 के पास स्थित मैरिज हॉल के समीप का रहने वाला है.
पुलिस ने बरामद की देशी पिस्तौल और कारतूस
एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि सोहराब की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने बिहार और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में छापेमारी की. अंततः मुखबिर की सूचना पर जमशेदपुर में उसे गिरफ्तार किया गया. सोहराब के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच और जेल भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद सोहराब को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूछताछ में सोहराब ने खुलासा किया कि वह मानगो के कुख्यात डाबर गिरोह का सदस्य था. डाबर की हत्या के बाद वह गिरोह को फिर से संगठित करने की कोशिश कर रहा था.
पुरानी रंजिश बनी फायरिंग की वजह
डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि इस मामले में एक और अपराधी सादिक खान उर्फ कुबड़ा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जांच के दौरान यह सामने आया कि कदमा में सलमान खान ने एक मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इसी घटना का बदला लेने के लिए उसके घर पर फायरिंग की गई थी.