जमशेदपुर।
सोनारी वेस्ट लेआउट निवासी गौरव पाठक के घर में बीती रात चोरी हो गई है. चोर उनके घर से दूर लैपटॉप एक मोबाइल एवं हीरो हौंडा पैशन मोटरसाइकिल ले गये हैं. सारी घटना सीसीटीवी में कैद है और घटना की जानकारी लिखित रूप से सोनारी थाना प्रभारी को दे दी गई है.
गौरव पाठक ने बताया कि दरवाजे में लंच लॉक लगा हुआ था और चोर ने प्रयास कर उसे खोल लिया. घर के अंदर से एक डेल कंपनी का और दूसरा एचपी कंपनी का लैपटॉप तथा एम आई कंपनी का एक मोबाइल तथा मोटर साइकिल संख्या एमपी16एमई 3023 अपने साथ लेते चल गये हैं. घटना रात 2:30 से 3:15 के बीच की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.