फतेह लाइव, रिपोर्टर।

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास ईश्वर लाल ज्वेलर्स में लाखों रुपए के गहने लूटने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में बिहार से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को साकची पुलिस आरोपियों को साकची साईं गेस्ट हाउस स्थित किराए के मकान में लेकर गई.

वहां से पुलिस ने एक पिस्टल और गोली के अलावा घटना के समय पहना हुआ कपड़ा और एक तराजू बरामद किया गया है. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि घटना में तीनों आरोपी शामिल थे. सभी साकची के साईं गेस्ट हाउस में ठहरे थे. 6 अगस्त को घटना को अंजाम दिया और 9 अगस्त को सभी बिहार भाग गए थे. लूटे हुए गहनों को गलाकर बेच दिया गया. इसके बाद उन रुपयों को आपस में बांट लिया. पुलिस सोमवार की देर शाम तक मामले का खुलासा कर सकती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version