जमशेदपुर।

मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 15 सहारा सिटी मे एक बार अपराधियों ने फिर दहशत कायम करने की कोशिश की. जहां एक व्यापारी पर बन्दुक के बट से हमला कर अपराधियों ने चार लाख की रंगदारी मांगी. वहां व्यापारी पर गोली नहीं चली थी.

बताया जाता है की प्रदीप ओझा नामक जमीन व्यापारी से चार अपराधियों ने यह रंगदारी मांगी है और उन्हीं पर हमला भी किया. घटना के बाद घायल व्यापारी ने इसकी लिखित शिकायत मानगो थाने मे दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा की मानगो सहारा सिटी के पास वे खड़े थे. जहां अचानक से चार अपराधी बाईक पर सवार होकर वहां पहुंचे और व्यापारी प्रदीप ओझा के साथ मारपीट की. साथ ही बन्दुक की बट से मारा.

जिसके बाद चार लाख के रंगदारी देने अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी. व्यापारी के अनुसार चारों अपराधियों ने अपने आप को अमरनाथ गिरोह के सदस्य होने की बातें भी कही. लिखित शिकायत के आधार पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version