फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के चिन्मया स्कूल के पास मंगलवार रात एक महिला से चेन लूटकर बदमाश फरार हो गए. वारदात के दौरान स्कूटी सवार महिला राखी सिंह (टेल्को आस्था ट्विन सिटी निवासी) गिर गई, जिससे उनके हाथ में खरोंच आ गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया. बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहना था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई. घटना के बाद शोर मचाने पर लोग जुटे, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे.घायल महिला का पास के मेडिकल स्टोर में इलाज कराया गया. पुलिस को मामले की सूचना दी गई है. बदमाशों की तलाश जारी है.

अखिलेश गिरोह का सक्रिय सदस्य है अंशु चौहान

इधर, सिदगोड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तड़ीपार अपराधी अंशु चौहान, बाबू तिवारी उर्फ अजय सिंह और एक महिला को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान उनके पास से 9 एमएम की पिस्टल बरामद हुई है.

मंगलवार रात करीब 9 बजे पुलिस ने सिदगोड़ा रोड नंबर 2 के क्वार्टर नंबर एक में छापेमारी कर तीनों को पकड़ा. अंशु चौहान, अखिलेश गिरोह का सक्रिय सदस्य और कुख्यात अपराधी बताया जा रहा है. वह भालूबासा ग्वालाबस्ती का रहने वाला है.

सूत्रों के मुताबिक, तीनों मंगलवार दिन में क्वार्टर में आए थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिली. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और संभवत बुधवार को इसकी आधिकारिक जानकारी साझा करेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version