गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में छोटे बच्चों ने शहीदी दिहाड़े पर सिख इतिहास को कराया याद, हुए पुरुस्कृत

         

सिख स्त्री सत्संग सभा के बैनर तले सजा विशेष दीवान, नतमस्तक हुई संगत

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

दादी दी अख दे तारे, गोबिंद दे लाल दुलारे… किदां सब फेल कर गए, सूबे दिया चालां नूँ… जायो सरहंद नूँ संगते भूलयो ना लालां नूँ…छोटे साहेबजादों की कुर्बानी के मंजर को कविता के जरिये सुनाकर बच्चों ने संगत की आंखें नम कर दी. ऐसी कविताओं को प्रस्तुत कर बच्चों ने अपनी सिख विरासत को जीवित रखने का प्रयास किया. वहीं आयोजनकर्ताओं की तैयारी ने भी यह सिद्ध कर दिया कि सिख इतिहास को बच्चों के बीच जीवित रखकर ही इतिहास को बनाया जा सकता है.

सरबंसदानी गुरु गोबिंद सिंह और उनके चार साहेबजादों की याद में विश्व में मनाये जा रहे शहीदी सप्ताह के दौरान शुक्रवार को जमशेदपुर के गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में विशेष आयोजन किया गया था.

जहांछोटे-छोटे बच्चों ने छोटे और बड़े साहेबजादों के इतिहास को कविता और लेख के जरिये प्रस्तुत कर उपस्थित संगत में जोश भर दिया. बोले सोनिहाल के उद्घोष से गुरुद्वारा परिसर गूंजता रहा.

यह आयोजन गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा द्वारा किया गया था, जिसे सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख नौजवान सभा ने भी सहयोग किया. बच्चों के कार्यक्रम के पूर्व सिख स्त्री सत्संग सभा ने गुरबाणी कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया. कविता और शब्द गायन प्रतियोगिता में 5 से 18 साल तक के बच्चों ने भाग लिया था. विजेताओं के साथ साथ सभी बच्चों को ईनाम देकर उन्हें पुरुस्कृत किया गया. अंत में अरदास उपरांत संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया.

इन बच्चों को किया गया पुरुस्कृत

जसप्रीत कौर, मनदीप कौर, मनमीत कौर, हरदीप कौर, जसप्रीत कौर, शिन्दर कौर, हरमन कौर, ऋषि सिंह, हरलीन कौर, अवलीन कौर, जसमीत कौर, मंजोत सिंह, गुरकिरत सिंह, तरनप्रीत सिंह, एकश कौर, किरत कौर, गुरतेग सिंह, गुरवीर सिंह, इश्का कौर, मनमीत सिंह, जसकरण सिंह, हर्षलीन कौर, प्रतनीत सिंह, जसमीत सिंह.

इनका रहा सहयोग

आयोजन को सफल बनाने में सभा की प्रधान परमजीत कौर, जसविंदर कौर, तृप्ता कौर, गुरमीत कौर (ग्रंथी), प्रीति कौर, गुरमीत कौर (सोनी), गुरमीत कौर (स्वीटी), राजवंत कौर, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह, सविंदर सिंह, रंजीत सिंह मथारू, गुरचरण सिंह टीटू, नौजवान सभा के प्रधान जितेंद्र सिंह छोटू, तरणप्रीत सिंह, अमन, बॉबी, रमन, आकाश आदि का सहयोग रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version