फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डी. बी. एम. एस. कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन,जमशेदपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई तथा ‘जीवन’ – मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या निवारण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आत्महत्या रोकथाम जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली का उद्देश्य समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना तथा आत्महत्या जैसी गंभीर समस्या को रोकने के लिए युवाओं एवं आम जनता को संवेदनशील बनाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज सभागार में उद्घाटन सत्र से हुई, जिसमें ‘जीवन’ संस्था के प्रतिनिधियों ने मानसिक तनाव, अवसाद, और आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय के सभी सदस्य ने रैली में भाग लेते हुए “हर जीवन अनमोल है”, “चुप्पी नहीं, चर्चा जरूरी है”,“जिन्दगी से प्यार करो आत्महत्या न करो” जैसे नारे लगाए और पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता फैलाई।
पूर्वी चटर्जी माधुरी और तमाल जी ने भी छात्रों को संबोधित किया और जीवन संस्था के उद्देश्यों के बारे में बताया | बी.एड की छात्रा नीलू और पम्मी ने भी रैली को संबोधित किया
कॉलेज की प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, सभी शिक्षकगणों ने इस अभियान की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों में संवेदनशीलता बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन का माध्यम भी बनते हैं।
इस जागरूकता रैली को सफल बनाने में सचिव प्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल एवं डॉ.सूरीना भुल्लर सिंह, अर्चना कुमारी, पामेला घोष दत्ता, पूनम कुमारी, गायत्री कुमारी, कंचन कुमारी, मौसमी दत्ता, अमृता चौधरी, अभिजीत डे, सुदीप प्रमाणिक, बीरेन्द्र पाण्डेय सहायक सदस्य ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में ‘जीवन’ संस्था द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए गए ताकि जरूरतमंद व्यक्ति तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।
हेल्पलाइन नंबर – 9297777500, 9297777499
