रक्त कैंसर और रक्त बिकारों के लिए स्टेम सेल दान से जीवन का दूसरा अवसर विषय पर जागरूकता सत्र आयोजित
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ डी.बी.एम.एस. कॉलेज में मंगलवार को “रक्त कैंसर और रक्त बिकारों के लिए स्टेम सेल दान के माध्यम से जीवन का दूसरा अवसर “ विषय पर छात्रों, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों के बीच जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. यह सत्र डी.के.एम.एस फाउंडेशन इंडिया के प्रतिनिधि आयुष सिंह और ओम कोरे द्वारा संचालित किया गया.
यह एक स्वयंसेवी संगठन है जो रक्त कैंसर और अन्य रक्त विकारों से लड़ रहे रोगियों के लिए मिलते जुलते दानकर्ता खोजने में मदद करता है. उनकी रोचक और ज्ञान वर्धक प्रस्तुति ने स्टेम सेल दान की बढ़ती आवश्यकता को उजागर किया और बताया कि कैसे एक साधारण पंजीकरण से रोगियों को आशा और जीवन का दूसरा मौका मिल सकता है. सभी ने इसके महत्व को गहराई से समझा.
सत्र के दौरान दानकर्ता पंजीकरण की सुविधा प्रदान की गई. रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य छात्र, एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. 90 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया. यह कॉलेज समुदाय की सामूहिक प्रतिवद्धता को दर्शाता है और किसी के जीवन का दूसरा अवसर देने की आशा को मजबूत करता है. इस सत्र को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में रोट्रेक्ट क्लब की मॉडरेटर अंजलि गणेशन, सदस्य दिया प्रमाणिक , पूजा पॉल एवं अंकुर कुमार की सराहनी भूमिका रही.
कॉलेज की श्रीप्रिया धर्मराजन, उप सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता, उप प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल एवं प्रशासनिक सचिव सतीश सिंह की उपस्थिति ने सत्र को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

