फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































समाज के वंचित और गरीब बच्चों के लिए कदमा स्थित तुलसी पुस्तकालय में डी.बी.एम.एस कॉलेज के रोट्रैक्ट क्लब द्वारा 430 किताबें भेंट की गई. विभिन्न विषयों की आकर्षक नई किताबें बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी. शिक्षा के क्षेत्र में पुस्तकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है आज एक अच्छा पुस्तकालय चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
छोटे बच्चों के लिए यह किताबें बहुत ही लाभप्रद होंगी. अंग्रेजी, हिंदी, गणित, के अलावा नैतिक शिक्षा प्रदान करने वाली पुस्तक इस पुस्तकालय की अनमोल निधि है. मॉडरेटर अंजली गणेशन, प्राचार्य डॉक्टर जूही समर्पिता,पामेला घोष दत्ता की उपस्थिति में सरिता सिंह के हाथों में साढे चार सौ पुस्तकें सौंपी गई.
काजल महतो एंजेल मुंडा पूजा, पूनम कुमारी, मिराज, अनुराधा आदि ने पुस्तकों को व्यवस्थित करके तुलसी पुस्तकालय में दान किया.