फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर स्थित डी.बी.एम. एस. कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन की एनएसएस इकाई-1 द्वारा तीन दिवसीय 29, 30, 31 अगस्त को राष्ट्रीय खेल उत्सव मनाया गया. इसमें प्रतिदिन योगाभ्यास बी. एड. के छात्र-छात्राओं को कराया गया. साथ ही खेल विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार खेलो इंडिया डिवीज़न के तहत राष्ट्र खेल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योगाभ्यास तथा ॐ मंत्र का उच्चारण कराया गया.

साथ ही 30 अगस्त को छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद कार्यक्रम कराया गया, जिसमें टेबल टेनिस, चेस और कैरम जैसे खेल आदि का आयोजन किया गया. 31 अगस्त को उत्सव के समापन के अवसर पर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स मे हमारे बी.एड के छात्र-छात्राओं द्वारा वॉकथ्रू में बढ़ चढ़कर भाग लिया.

कार्यक्रम की रूपरेखा एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कुमारी ने तैयार की थी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज की सचिव प्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्य डॉ.जूही समर्पिता, उपप्राचार्य डॉ. मोनिका उप्पल एवं शिक्षक गण के साथ ही सहायक सहकर्मी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version