जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जाधव रविवार को छुट्टी के दिन कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की व्यवस्था देखने अचानक आ धमकी. उनके साथ डीडीसी मनीष कुमार एवं एसडीओ पीयूष सिन्हा भी थे. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ एमजीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने ओपीडी, मेडिसिन सेवा, ऑक्सीजन प्लांट एवं नए निर्माणाधीन अस्पताल भवन की सुविधाओं का जायजा लिया. उपायुक्त विजया जाधव ने निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में नर्सों की कमी देख अस्पताल अधीक्षक को तलब किया. उन्होंने नर्स की कमी के सवाल पर आपत्ति जताई और कहा रोटेशन आधार पर नर्सों की सेवा ली जाए.
उपायुक्त ने कहा कि पहले की तुलना में एमजीएम अस्पताल की विधि- व्यवस्था में सुधार हुआ है, हालांकि उन्होंने माना कि अभी भी इसमें सुधार करने की संभावना है. उपायुक्त ने यहां आने- जाने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों से भी सहयोग की अपील की है. साथ ही एक एक मरीजों से भी बात की. आउटसोर्स कर्मी रविवार को छुट्टी मना रहे थे, जिससे स्टोर बंद था. डीसी ने इसे लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश अधीक्षक को दिए.