फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर प्रखंड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में पड़े हजारों साईकिल स्कूली छात्र-छात्राओं को बांटने का आदेश डीसी अनन्य मित्तल ने गत 25 जून को जारी किया था. डीसी के आदेश के बाद भी उक्त साइकिल को बांटने का कार्य विभाग की ओर से नहीं किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप लाखों की लागत से खरीदे गए साइकलों को जंग लग रही है. इस संबंध में जिला कांग्रेस आरटीआई सेल के चेयरमैन कमलेश कुमार ने पुन: डीसी को उनके सोशल साइट एक्स में ट्वीट कर उक्त कार्य को संपन्न कराने का आग्रह किया है.
कमलेश कुमार ने कहा कि जमशेदपुर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में स्कूली छात्र-छात्राओं को हजारों की संख्या में साईकिल वितरण हेतु खबर आई थी. उक्त साईकिलों का वितरण का आदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जमशेदपुर, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी को संयुक्त समन्वय बनाकर दो दिनों में सम्पन्न करने का दिया गया था, किन्तु खेद है कि आपके आदेश का अनुपालन ये सभी कनीय पदाधिकारी द्वारा नहीं किया गया है, बल्कि हजारों की संख्या में पड़े साईकिल की बर्बादी तथा साईकिल के पार्टस-पुर्जा को जंग खाये जा रहे हैं और छात्र-छात्राएं लाभुकगण है, जो आपके आदेश का अनुपालन को आँखों से देखते हुये दोनों हाथों से भिखमंगों की तरह आस देख रहे हैं, जो दृश्य सुनने से ही अन्याय एवं अत्याचार की बारिश एवं बाढ़ की चपेट में आ रहा है.
कमलेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की सम्पति को बचाने हेतु साइकलों का वितरण अति आवश्यक है. उक्त सम्पतियों में लोकसेवक एवं संबंधित संवेदकों सहित कुछ आसामाजिक तत्वों की भागीदारी भी लूट में रहती है, जिस पर कड़ी निगरानी किया जाना वैधानिक दायित्व है. कमलेश कुमार ने डीसी के निर्देशन का अनुपालन अब तक क्यों नहीं हुआ था. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच उन्नति का पहिया साईकिल का वितरण नहीं हो सका. सम्पूर्ण रूप से जांच कराकर दोषी क्षेत्रीय पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है एवं उक्त से कार्रवाई से मुझे भी अवगत कराने की मांग की है.