फतेह लाइव, रिपोर्टर।

गांधी जयंती पर जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बिष्टुपुर स्थित खादी ग्रामीद्योग भंडार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था में आर्थिक उन्नति की परिकल्पना लिए राष्ट्रपिता ने खादी को अपनाने का आह्वान किया था। हम सभी को उनकी पुण्य स्मृति में खादी की खरीदारी जरूर करनी चाहिए । खादी हमारे स्वदेशी आंदोलन का प्रतीक है । उन्होने जिलेवासियों से अपील किया कि खादी के सामानों का अपने जीवन में उपयोग जरूर करें इससे हमारे जिले और राज्य के खादी ग्रामोद्योग से जुड़े लोगों को उचित मूल्य मिलेगा, उनके परिश्रम को सम्मान और पहचान मिलेगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version