घर के बड़े बुजुर्ग अगर हमसे दुखी हों, तो कोई पूजा-अनुष्ठान सफल नहीं हो सकता : काले
दर्जनों पूजा पंडालों के उद्घाटन में शामिल हुए अमरप्रीत सिंह काले
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर में दुर्गा पूजा भव्यता और उत्साह के साथ मनाई जा रही है। इस मौके पर झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री अमरप्रीत सिंह काले ने आदित्यपुर, एग्रिको, बारीडीह, भालूबासा, सिदगोड़ा, भुइंयाडीह सहित दर्जनों पूजा पंडालों के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
काले ने पंडालों का अवलोकन कर पूजा समितियों और स्थानीय नागरिकों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने समितियों से आग्रह किया कि धार्मिक उत्सव को केवल आस्था तक सीमित न रखें, बल्कि नशामुक्ति, शिक्षा और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएँ, ताकि यह पर्व सामाजिक उत्थान का भी आधार बने।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि समाज में एकता, संस्कृति और जिम्मेदारी का प्रतीक है, जो सकारात्मक बदलाव और नई प्रेरणा देने का माध्यम बन सकती है।