फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा रेलवे ट्रैक के पास 45 वर्षीय अधेड़ का शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस शव की पहचान नही कर पाई है. पुलिस ने आस–पास की बस्तियों में पूछताछ भी की पर किसी ने भी मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि संभवतः ट्रेन से टक्कर होने से अधेड़ की मौत हुई है.

 

इधर, कदमा थाना अंतर्गत खरकइ नदी से भी एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव सड़ी गली अवस्था में पाया गया है. संभवतः शव नदी में बहकर आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version