फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत मस्जिद के पास शुक्रवार देर शाम बजरंगनगर के पास रहने वाले सोनी सिंह उर्फ सोनी बेहरा पर चापड़ से हमला कर दिया गया। घटना के वक्त सोनी अपने चाचा के बेटे सोनू सिंह के साथ आग ताप रहा था। इसी दौरान पीछे से दो युवक आए और अचानक से सोनी पर हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
इधर, सोनू सिंह ने सोनी को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना में सोनी के नाक में चोट आई है, जबकि सोनू भी इस घटना में घायल हुआ है।
सोनू सिंह ने बताया कि वह सोनी के साथ आग ताप रहा था। इसी बीच फरहान और राजा पीछे से आए और सोनी को पीछे से पकड़कर उस पर चापड़ से हमला कर दिया। बीच बचाव में हमलावरों ने उसपर भी हमला किया।
सोनू ने बताया कि फरहान और राजा से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है फिर भी उन पर हमला किया गया। फिलहाल सोनी का इलाज चल रहा है।