• जनहित में कार्य करने वाले सम्मानित

फतेह लाइव रिपोर्टर

सामाजिक संस्था समर्पण द्वारा आयोजित वार्षिक वनभोज, मिलन समारोह और सम्मान कार्यक्रम साकची स्थित जुबली पार्क में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और चार्टर अकाउंटेंट मकसूद आलम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर संस्था के सदस्यों को उनके जनहित में किए गए कार्यों के लिए मोमेंटो, गुलाब फूल का पौधा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही, संस्था के द्वारा किए गए पिछले वर्षों के कार्यों और आगामी वर्ष 2025 में किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सड़क किनारे खड़ी बड़ी वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग

मुख्य अतिथि सुनील गुप्ता ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए ग्रामीण इलाकों में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रयासों की प्रशंसा की. विशिष्ट अतिथि मकसूद आलम ने संस्था को जल्द ही निबंधन कराने की सलाह दी. इस कार्यक्रम में संस्था के अन्य सदस्य विभूति जेना, विश्वजीत स्वइन, मनीषा शर्मा, चंदन, सुरेश, सूरज, देबाशिश, सैनी शर्मा, बच्चा बाबू, रिया, मृत्यज़य दास भी उपस्थित थे. सभी ने जुबली पार्क में आनंद लेते हुए गेट टू गेदर किया और सामूहिक भोजन का भी लुफ्त उठाया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version