फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक संस्था दीन बंधु ट्रस्ट द्वारा मतदाता जागरूकता साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रोंमें मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने कहा कि इस विधान सभा चुनाव में ग्रामीण लोग काफी जागरूक हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत हर हाल में बढ़ने की उम्मीद है। ग्रामीणों को अपना मत बिना किसी के दबाव,भय, लालच के सही प्रत्याशी को देने की अपील किया गया।
वहीं डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार एवं लक्ष्मी कांत गोप ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पटमदा प्रखंड के बामनी, बेलटाड़ बांगुडदा तथा शहरी क्षेत्रों के साकची, मानगो जुगसलाई में वृहद स्तर पर किया गया और ग्रामीण व शहरी युवाओं के बीच 13 नवंबर को मतदान करने का संदेश दिया गया । लगभग सैंकड़ों लोग इस विशेष पल के गवाह बने जहां युवाओं ने ‘वोट करेगा पूर्वी सिंहभूम, 13 नवंबर 2024’ के थीम पर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । साथ ही जनसमूह को मतदाता शपथ दिलाया गया तथा अपील की गई कि 13 नवंबर को कोई भी मतदाता मतदान करना नहीं भूलें।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों का उत्साह चरम पर था जहां उन्होने विधानसभा चुनाव में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाने की प्रतिज्ञा ली । साथ ही मतदाताओं को 13 नवंबर को परिवार के साथ वोट देने के लिए बूथ केन्द्र पर जाने के लिए विशेष रूप से जोर दिया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्तम चक्रवर्ती, नागेन्द्र कुमार, सुनीता पोयडा, लक्ष्मी कांत गोप, आशीष तंतुबाईं,शिव शंकर महतो, अरुण मार्डी, चुना राम मांझी, उदय मुर्मू, खुदीराम बेसरा, श्रीपद कर्मकार,बंशी दास, मिहिर कर्मकार आदि लोगो का अहम योगदान रहा।