फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्था श्री श्याम भक्त मंडल दीपवाली के अवसर पर समाज के सभी वर्गो की सुविधा हेतु सस्ती व अच्छी मिठाई और नमकीन बनयाएगी. मंडल के संयोजक पवन अग्रवाल के अनुसार बाजार मूल्य से काफ़ी कम दर पर काजू बर्फी, लड्डू, दिलखुसार, भुजिया, निमकी सहित अन्य समान उपलब्ध कराने का विचार मंडल ने लिया है.

हर वर्ष यह सेवा भक्त मंडल समाज को प्रदान करती है, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक दीपावली की खुशियाँ पहुंच सके. न घाटा न मुनाफा की तर्ज पर उच्च क़्वालिटी की मिठाई समाज के लोगों को प्राप्त होती हैं. इसके तहत पूरे शहर में पंद्रह बुकिंग सेंटर खोले जा रहे हैं.  इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा GST की दरों में काफ़ी कमी की गई है,  जिसका लाफ सीधे लोगों को प्रदान किया जाएगा.

मिठाई के मूल्य भी काफ़ी कम होंगे, जिसका निर्धारण जल्द किया जाना है. बुधवार से समानो की बुकिंग की शुरुआत की जाएगी. शीतला भवन भालूबासा में मिठाईयो का निर्माण होगा तथा धनतेरस के दिन सामानों का वितरण किया जायेगा.

पवन के अनुसार हज़ारो लोगों को सीधा लाभ प्राप्त होता है. सामूहिक मिठाई निर्माण हेतू एक कमिटी का गठन किया गया है, जिसमें मुरारी अग्रवाल, बजरंग केवलका, राजू खंडेलवाल, अरुण अग्रवाल, बिमल अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, मालिराम अग्रवाल, नितिन चौधरी, धनराज गुप्ता के साथ भक्त मंडल की महिला शाखा को शामिल किया गया है.
योजनाबद्ध तरीके से हज़ारों किलो मिठाई, नमकीन बनवा कर हज़ारो लोगो को GST कम होने का लाभ सीधे प्रदान किया जायेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version