फतेह लाइव, रिपोर्टर.


विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर जमशेदपुर समेत कई लोगों से करोड़ो की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को दिल्ली की तिहाड़ जेल के पुलिसकर्मी शनिवार को जमशेदपुर लेकर पहुंचे. आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां से सभी को घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया. आरोपियों में फैयाज खान, मुश्ताक सिद्दीकी और विश्वनाथ प्रताप सिंह है.
सभी को दिल्ली की अपराध शाखा की पुलिस ने जनवरी में दिल्ली से गिरफ्तार किया था. वहीं साकची थाना क्षेत्र के आम बागान स्थित हयात कंसल्टेंसी के बंद होने के बाद करोड़ो ठगी के शिकार होने वाले कई युवकों ने साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी मामले में दिल्ली में गिरफ्तार आरोपियों की संलिप्तता सामने आने के बाद जमशेदपुर पुलिस ने आरोपियों को जमशेदपुर लाने के लिए कोर्ट से आग्रह किया था.
कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को दिल्ली के तिहाड़ जेल से जमशेदपुर लाया गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने तीनों का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया बाद में घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया.