सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष ने पशुपालन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपूर।

प्रखंड अंतर्गत मकदमपुर रेलवे क्रॉसिंग से लेकर कृषी बाजार समिति के किनारे विगत कई वर्षों से कचरे का ढेर बन गया था. जहां राहगीर के साथ-साथ आसपास कार्यालय को बदबू और कचरे के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं कुछ दिन पूर्व ही सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष ने जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर कचरे का उठाव करवाया और राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि कचरा जहां-तहां ना फेंके. अपने क्षेत्र में साफ-सफाई बनी रहेगी, तभी आप स्वस्थ रहेंगे और परिषद और स्वास्थ्य प्रखंड रहेगा.

उन्हीं को ध्यान में रखते हुए मानिक मल्लिक ने मंगलवार को पशुपालन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. जहां सड़क पर लाइट लगाने को लेकर आग्रह किया. वहीं सुरेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया है कि वह अपने कार्यालय के बाहर लाइट की व्यवस्था करेंगे. जहां मलिक ने कहा है कि बहुत जल्द कचरे के ढेर पर पौधारोपण के साथ साथ बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए लोग यहां सुबह शाम मॉर्निंग वॉक कर अपने सेहतमंद बने रहेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version