फतेह लाइव, रिपोर्टर

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पंचायती राज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और वहां संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों से आवंटित कार्यों की जानकारी ली और यह सुनिश्चित किया कि कार्यों का बंटवारा सही तरीके से किया जा रहा है. उन्होंने लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, उपस्थिति पंजी आदि का अवलोकन किया और कुछ कमियों को देखते हुए उन्हें यथाशीघ्र सुधारने का निर्देश दिया. साथ ही, लंबित संचिकाओं का निष्पादन समय पर करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : इंडस्ट्रीऑल ग्लोबल यूनियन, ऑटोमोटिव सेक्टर वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में TMWU के अध्यक्ष व महामंत्री हुए शामिल

अधिकारियों को समय पर कार्य निष्पादन का निर्देश

जिला दण्डाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को काम में जवाबदेह बनने की अपील की. तकनीकी समस्या के कारण बायोमेट्रिक उपस्थिति पंजीकरण में समस्या आने पर उन्होंने पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए. साथ ही, विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली और कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी व कार्यपालक दण्डाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version