• तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में श्रमिकों और उद्योगों की चुनौतियों पर विचार विमर्श

फतेह लाइव, रिपोर्टर

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने पुणे के हिंजावडी में आयोजित तीन दिवसीय इंडस्ट्रीऑल ग्लोबल यूनियन, ऑटोमोटिव सेक्टर वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में दुनिया भर के कई देशों के विशेषज्ञों और विभिन्न कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सम्मेलन के दौरान भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग की चुनौतियों और वैश्विक अवलोकन पर गहन विचार विमर्श किया गया. इसके अलावा, ऑटोमोटिव श्रमिकों और यूनियनों के लिए आने वाली प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में क्रिस्टीना ओलिवियर, जेसन वेड, संजय वाधवकर, संजय सिंह, किशोर सोमवंशी, आशुतोष भट्टाचार्य जैसे कई प्रमुख व्यक्तित्वों ने विचार साझा किए.

इसे भी पढ़ें Sindri : अस्पताल की आवश्यकता को लेकर विधायक चंद्रदेव महतो ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की चुनौतियों और समाधान पर वैश्विक विशेषज्ञों से चर्चा

सम्मेलन के दौरान पैनल चर्चा में भारतीय ऑटो यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. इस पैनल में एसडी त्यागी, रघुनाथ पांडे, संजय कुमार सिंह, संपत रंगासामी, विद्या तांबे, बालाजी कृष्णन और आनंद कुमार जैसे महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों ने अपने विचार रखे. इस दौरान वैश्विक अवलोकन और उद्योग, श्रमिकों तथा यूनियनों के लिए प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा हुई. विशेष रूप से ‘जस्ट ट्रांजिशन’ को व्यवहार में लाने पर जोर दिया गया. इसके साथ ही, दुनिया भर से चुनौतियों और अच्छे अभ्यासों पर विचारों के आदान-प्रदान की प्रक्रिया पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। पैनल चर्चा में जीन-मिशेल टिस्सेरे, रोहनी शैम्पेन, बेन नॉर्मन, हिदेयुकी हिरिकावा, विनाई टीनाटानोद, एड्रियन हेमीज़ जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जमशेदपुर से सटे शहरी इलाकों में स्वच्छ जल एवं स्वच्छता का घोर अभाव : नंदजी प्रसाद

जस्ट ट्रांजिशनऔर श्रमिकों के अधिकारों के संरक्षण पर वैश्विक चर्चा

इस सम्मेलन में उपस्थिति दर्ज कराते हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने भारतीय ऑटोमोटिव श्रमिकों के मुद्दों पर वैश्विक मंच पर अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम के अंत में, प्रतिनिधियों ने श्रमिकों के लिए न्यायपूर्ण परिवर्तन (जस्ट ट्रांजिशन) की दिशा में सहयोग बढ़ाने और संयुक्त रूप से काम करने का संकल्प लिया. इसके अतिरिक्त, इस सम्मेलन ने यूनियनों के प्रतिनिधियों को एक साझा मंच पर आने का अवसर प्रदान किया, जिससे वे अपनी समस्याओं का समाधान मिलकर ढूंढ़ सके. यह सम्मेलन वैश्विक स्तर पर श्रमिक अधिकारों के संरक्षण और उन्हें बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version