- सभी विभागीय पदाधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में आम नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. फरियादियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिनमें केन्द्रीय विद्यालय में नामांकन, थाना द्वारा एफआईआर दर्ज न करना, चौकीदार नियुक्ति, जीम विवाद, निजी स्कूल में नामांकन, वृद्धावस्था पेंशन, लंबित वेतन, जमीन विवाद, दुकान आवंटन, सार्वजनिक रास्तों पर अवैध कब्जा, दहेज प्रताड़ना, आवास योजना, सड़क निर्माण सहित जनहित से जुड़े कई मुद्दे शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : बीएसएल के जीएम के पिता की हत्या का खुलासा, आरोपी महिला गिरफ्तार
उपायुक्त ने तुरंत कुछ समस्याओं का समाधान किया और अन्य मामलों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि नागरिकों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो.