फतेह लाइव, रिपोर्टर.

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सिद्धो-कान्हू कृषि एव वनोपज जिला सहकारी संघ लि. के निदेशक पर्षद की बैठक आहूत की गई। बैठक में स्थानीय कृषि एवं वनोपज आधारित प्रसंस्करण इकाइंयां स्थापित कर स्थानीय उत्पाद को पहचान एवं बाजार तथा किसानों के समृद्धि के लिए खासकर काजू प्रोसेसिंग यूनिट, बांस से संबंधित लघु उद्योग यूनिट तथा टॉमेटो सॉस प्रोसेसिंग यूनिट अधिष्ठापन हेतु डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाते हुए विभाग को प्रस्ताव बढ़ावने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी से मिलकर रखीं समस्याएं

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि वनोपज के अन्तर्गत काजू, बांस, इमली एवं महुआ तथा कृषि उत्पाद अन्तर्गत धान, टमाटर एंव सब्जियों का बहुतायत मात्रा में जिले में उत्पादन होता है। ऐसे में जरूरी है कि किसानों के हित को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाते हुए सहकारी संघ के माध्यम से सभी के समृद्धि की दिशा में कार्य किया जाए।

सिद्धो-कान्हों कृषि एव वनोपज जिला सहकारी संघ लि० के कार्यालय के संचालन हेतु उपस्कर क्रय हेतु 16 लाख रू. का अनुमोदन किया गया। इसके अलावे कार्यालय संचालन हेतु भवन आवंटन एवं उसके रखरखाव पर चर्चा की गई । साथ ही दैनिक कार्यों के सम्पादन हेतु स्थानीय व्यवस्था के तहत स्वीकृत पदों के तहत अधिकारियों, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हेतु विभाग से पत्राचार करने का निदेश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। इसके अलावे स्थापना मद के व्यय की भी चर्चा की गई।

बैठक में सिद्धो-कान्हू कृषि एंव वनोपज जिला सहकारी संघ लि० में शामिल कुल 20 लैम्पस सदस्यों के अलावे मुटुरखाम लैम्पस, प्रखण्ड-चाकुलिया को नये सदस्य के रूप सदस्यता के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।

बैठक में पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, अपर उपायुक्त योगेन्द्र प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो समेत पर्षद के सदस्य उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version