फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी में शिक्षा विभाग द्वारा निःशुल्क संचालित लाइब्रेरी का जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा निरीक्षण किया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी का रखरखाव, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तकों की उपलब्धता, बच्चों के उपस्थिति आदि की जानकारी ली.

निरीक्षण को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि लाइब्रेरी को कैसे बेहतर किया जा सकता है तथा अन्य क्या-क्या सेवाएं दी जा सकती हैं ताकि शहर के बच्चे यहां पर आकर पढाई कर सकें और नियमित पढ़ने का आदत डाल सकें इसकी समीक्षा की गई. वर्तमान में दो बड़े हॉल में लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है जिसमें 40-50 बच्चे प्रतिदिन आते हैं, वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं के समय यह संख्या 70-80 की होती है. लाइब्रेरी के आधारभूत संरचना को और बेहतर करने के लिए तथा और बच्चों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के सम्बंध में और क्या-क्या किये जा सकते हैं इसपर विमर्श किया गया तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version