फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने खासमहल स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया. साथ ही तमाम राजनीतिक दलों के समक्ष इवीएम का डेमो भी किया. चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार यह निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिले के उप विकास आयुक्त, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे. सभी राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष इवीएम मशीनों का डेमो भी दिया गया. जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि आगामी दिनों में इवीएम सीलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें भी तमाम प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. उनके समक्ष तमाम इवीएम को सील कर स्ट्रांग रूम में भेजा जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Potka : आदिम भूमिज मुंडा कल्याण समिति ने वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की 234वीं जयंती धूमधाम से मनाई