फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना में अबतक के प्रगति की समीक्षा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आहूत इस बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, नगर निकायों के पदाधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ व अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी जुड़े।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और बढ़ते अत्याचार पर भाजपा कदमा मंडल ने फूंका बंगलादेशी कट्टरपंथियों का पुतला, जमकर की नारेबाजी, देखें – Video

बैठक में सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि आंगनबाडी सेविका के माध्यम से फॉर्म संग्रह करायें। ऑफलाइन फॉर्म के लिए लाभार्थी को मैनुअल पावती दी जाएगी। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इसकी पूरी निगरानी करेंगी।

पेंशन स्वीकृति पदाधिकारी को वीएलई और अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों से ऑनलाइन प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया। मैनुअल फॉर्म की ऑनलाइन इंट्री के बाद पावती संख्या प्राप्त कर इसे आंगनवाड़ी सेविका के माध्यम से लाभुक को दिया जाना है। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को पेंशन स्वीकृति पदाधिकारियों के साथ समन्वय का निर्देश दिया गया।

नगर निकायों के पदाधिकारीऔर बीडीओ को अपने क्षेत्रों में पेंशन स्वीकृति पदाधिकारी, सीडीपीओ और वीएलई और ऑपरेटरों को सभी सहायता प्रदान करने और दैनिक अनुश्रवण का निर्देश दिया गया। डीआरडीए निदेशक पूरी योजना में प्रगति की निगरानी करेंगे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version