फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा निर्वाचन-2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने समीक्षा बैठक की. उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, निदेशक एनईपी, जिला योजना पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम, उप नगर आयुक्त जेएनएसी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर व आदित्यपुर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दीनबंधु ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर किया शरबत वितरण
किसी भी प्रकार के लापरवाही पाये जाने पर होगी कार्रवाई
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नगर निकाय पदाधिकारियों से शहरी क्षेत्र अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर समस्त आवश्यक सुविधाओं को पूर्ण करा लिये जाने की जानकारी ली. साथ ही निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में एएमएफ से जुड़ी सभी व्यवस्थायें/सुविधाओं को आपसी समन्वय बनाकर 5 मई से पहले पूर्ण कर लें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : XLRI सभागार में व्यय अनुश्रवण टीम व नोडल एजेंसी के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित
मूलभूत सुविधाओं को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
बैठक में मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराना जैसे- विद्युत, स्वच्छ पेयजल, रैम्प, आवश्यकतानुसार रंगरोगन, टेन्ट, साइनेज, शौचालय (महिला/पुरूष) बूथों की संख्या का अंकन, मॉडल बूथ, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, मेज, कुर्सी, सभी पोलिंग पार्टियों/मतदान कर्मियों व सुरक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिकों को मतदान केन्द्रों पर ठहरने की व्यवस्था, खान, पान, स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं की समीक्षा की गयी. उन्होंने निर्देशित किया कि जिन मतदान केन्द्रों में कुछ कार्य प्रगति पर भी हैं तो तत्काल पूर्ण करा लें.
