- एआर कैलाश ने दी बधाई, कहा- समाज सेवा में सोनकर की भूमिका सराहनीय रही है
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर को खटीक समाज का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता एवं जिला सचिव ए.आर. कैलाश ने उन्हें दिल से बधाई दी. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सोनकर दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की करें. कैलाश ने कहा कि कोविड काल में धर्मेंद्र सोनकर ने भोजन वितरण में अहम भूमिका निभाई थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने दुर्गम कोलाबाड़िया टोला का किया दौरा, ग्रामीणों से जाना समस्याओं का हाल
कोरोना काल में सोनकर की सेवा भावना को मिला सम्मान
उन्होंने यह भी बताया कि छठ जैसे लोक आस्था के पर्व पर सोनकर के नेतृत्व में खटीक समाज द्वारा जलपान की व्यवस्था की जाती है, जो जमशेदपुर और कांग्रेस पार्टी दोनों के लिए गौरव की बात है. उनकी सामाजिक सक्रियता और नेतृत्व क्षमता समाज के लिए प्रेरणादायक है.