फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जोजोबेड़ा में स्थानीय निवासियों के आग्रह पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष उनके मध्य पहुंचें. इस दौरान बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र की समस्याओं को युवाओं और महिलाओं ने रखा. बैठक में स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा का विषय प्रमुख रहा, जिसपर भाजपा नेता ने आलोचना किया और कहा की अब बदलाव का समय है. बैठक में उपस्थित जनसमूह ने बताया कि क्षेत्र की समस्याएं गंभीर हैं और निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : गीता थिएटर की एक्टिंग क्लास के पहले दिन पधारें युवा नाट्यकर्मी वं फिल्म निर्माता प्रेम शर्मा

गंदगी का अंबार, सार्वजनिक शौचालय का हाल बेहाल, नाली बजबजाती हुई नजर आती हैं, इसके अलावे बस्ती की मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी विधायक संवेदनशील नहीं दिखतें. बैठक में उपस्थित जनसमूह ने संकल्प लिया कि आसन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा का परचम लहरायेंगे. बैठक में मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, पप्पू मिश्रा, राम अवतार गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार, उपेंद्र कामत, अधिवक्ता संजय राय, सीमा देवी, अनमन देवी, पूजा देवी, मलिक कामत, कमलेश प्रसाद, शुभम मिश्रा, दीपक भट्ट, कृष्णा यादव, करन सिंह, सौरव, दीपक और सैकड़ों अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने निमित्त उचित फोरम पर ज्ञापन समर्पित करेंगे. भाजपा समर्थक बहुल क्षेत्र होने के कारण स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र को विकास योजनाओं से उपेक्षित और वंचित रखा जाना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है. उन्हें क्षेत्र की उपेक्षा को जवाबदेह ठहराया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version