जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने जुलूस मार्ग, विसर्जन घाट एवं विभिन्न अखाड़ों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेरपुर शहर में 18 अप्रैल को निकलने वाले रामनवमी जुलूस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की गई है। जुलूस निकलने से पूर्व संध्या *जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरकर तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान जिला के वरीय पदाधिकारियों ने शास्त्रीनगर, धातकीडीह, मानगो, पारडीह चौक, डिमना, स्वर्णरेखा घाट, बेली बोधनवाला घाट का जायजा लिया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, पीडी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनन्त कुमार, नगर निकायों के पदाधिकारी, एसडीएम धालभूम व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारी की समीक्षा करते हुए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि 17 अप्रैल, बुधवार को सुबह से ही शहर में फ्लैग मार्च कर शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील अखाड़ा समितियों के साथ-साथ आम लोगों से भी अधिकारियों ने की है।

उपायुक्त ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में जुलूस के संचालन को लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी की गई है। शहर के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करने के साथ- साथ जुलूस के निर्धारित रूट में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। साथ ही जुलूस के अलावे शहर के विभिन्न इलाकों की नियमित ड्रोन से निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारी और जवानों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने शहरवासियों के साथ-साथ अखाड़ा प्रतिनिधियों से शांतिपूर्वक जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए विसर्जन जुलूस निकाले जाने की अपील की है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रहेगी, वैसे लोगों को चिन्हित करते हुए प्रशासन त्वरित तौर पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है जो न सिर्फ जुलूस पर विशेष निगरानी रखेंगे, बल्कि असमाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने आम लोगों से किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक खबर की पुष्टि प्रशासन से जरूर करें, बिना पुष्टि के दूसरों तक फॉरवर्ड नहीं करें।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version