फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर के लोकप्रिय एवं मृदुभाषी अधिवक्ता वेद प्रकाश सिंह इस वर्ष जिला बार संघ के चुनाव में कार्यकारी सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं. अधिवक्ता वेद प्रकाश काफी लम्बे समय से जिला बार संघ से जुड़े हुए हैं. इन्होंने एक मुलाकात के दौरान कहा कि वे वर्ष 2012 में इस बार संघ में शामिल हुए और तब से बौद्धिक संपदा अधिकार, श्रम कानून, गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, कंपनी और फर्म गठन और अचल एवं चल संपत्ति पंजीकरण के क्षेत्र में अभ्यास कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : न्यायालय के आदेश पर साकची आम बागान में पार्किंग स्थल से हटाया गया अतिक्रमण
विभिन्न बैंकिंग संस्थानों में काम किया
उन्होंने को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर से विज्ञान में स्नातक किया है और भारतीय विधापीठ पुणे से तीन साल की कानून की पढ़ाई की है. साथ ही मानव संसाधन प्रबंधन में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विशेषज्ञता में मास्टर डिग्री भी प्राप्त किया है. फिर ICICI बैंक पुणे और मुंबई, HDFC बैंक पुणे, AXIS बैंक जमशेदपुर, CRISIL रेटिंग झारखंड और FITCH रेटिंग झारखंड और बिहार के लिए इन्होंने काफी सराहनीय काम किया है. इस दौरान बेहतर काम करने के लिए कई बार सम्मानित भी हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : खेल-खेल में बारूद के चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक झुलसा, एमजीएम में भर्ती
अधिवक्ताओं के विश्वास पर अवश्य खरा उतरेंगे
अंततोगत्वा नौकरी छोड़कर लॉ की प्रैक्टिस करने का फैसला किया क्योंकि इनकी विशेष लगाव कानूनी क्षेत्र से था. इस बार वह जमशेदपुर के आगामी जिला बार चुनाव 2024-2026 के लिए कार्यकारी सदस्य पद के लिए आवेदक हैं. वह सभी अधिवक्ताओं से उनके पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया. जिला बार संघ का चुनाव तिथि 10 अप्रैल को है. जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है वेद प्रकाश के समर्थक उनके प्रति गोलबंद होते दिख रहे हैं. वहीं वेद प्रकाश सिंह ने संकल्प लेते हुए कहा कि वे चुनाव जीतकर जिला बार संघ के उद्देश्यों व अधिवक्ताओं के विश्वास पर अवश्य खरा उतरेंगे.