फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में आयोजित जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे की अध्यक्षता में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद देने का प्रस्ताव रखा गया. इस बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के साहसिक कदम की सराहना की और पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए सेना की बहादुरी को सलाम किया. दुबे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने आतंकवादियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, जिससे पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया गया. इस पर सभी सदस्यों ने एकजुट होकर समर्थन व्यक्त किया और सेना के प्रयासों की सराहना की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड कांग्रेस के सचिव राकेश तिवारी ने सेना के पराक्रम की सराहना की

कांग्रेस ने पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया

बैठक में दूसरा प्रस्ताव पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव को पारित किया गया. जिलाध्यक्ष दुबे ने इस प्रस्ताव पर कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ किए गए कांग्रेस के राष्ट्रीय निर्णय का वे पूरी तरह से समर्थन करते हैं. इसके साथ ही बैठक में उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए तिरंगा झंडा और महापुरुषों की तस्वीरें लेकर भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए. यह बैठक भारतीय सेना की बहादुरी और राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा के प्रतीक के रूप में आयोजित की गई थी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : विधायक सरयू राय ने कदमा क्षेत्र में किया तीन घंटे का निरीक्षण, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश

संविधान बचाओ रैली की सफलता के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया

बैठक में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने रांची में आयोजित संविधान बचाओ रैली की सफलता पर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भेजे गए बधाई संदेश का जिक्र किया और कहा कि जल्द ही जमशेदपुर में भी संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा. रांची रैली को सफल बनाने में योगदान देने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. बैठक का संचालन उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने किया. इस बैठक में कई प्रमुख कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version