- भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डों को ध्वस्त करने का किया स्वागत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव और पर्यवेक्षक राकेश तिवारी ने विगत दिनों पहलगाम में हुए नरसंहार की घटना के बाद भारतीय वायु सेना के जवानों द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डों को ध्वस्त करने के कदम की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने केवल पहलगाम की घटना का बदला नहीं लिया, बल्कि भारत के सम्मान को बढ़ाने का भी काम किया है. राकेश तिवारी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से केंद्र सरकार के हर कदम का समर्थन किया है, जो दर्शाता है कि देश के सम्मान के मुद्दे पर सभी दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विश्व रेड क्रॉस दिवस पर रक्तदान महायज्ञ का आयोजन, 741 रक्तदाताओं ने दिया जीवनदान
पाकिस्तान को सख्त संदेश, भारत की सेना पर गर्व महसूस करते हैं कांग्रेस नेता
राकेश तिवारी ने आगे कहा कि आज देश का बच्चा-बच्चा, आम नागरिक, और हमारे पूर्वजों का खून जिनसे हम आजाद हुए थे, उन सभी के संघर्ष को याद करते हुए पाकिस्तान को एक सख्त संदेश देने के लिए तैयार हैं. भारतीय सेना के पराक्रम पर गर्व करते हुए उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज विविधताओं में एकता वाले इस देश का विश्व में सम्मान है.