फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर में चुनावी शोर मचा हुआ है. इसी क्रम में मंगलवार को परसुडीह प्रमथनगर, हलुदबनी, विभिन्न जगहों पर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक के नेतृत्व में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय प्रत्याशी मंगल कालिंदी के पक्ष में वोट डालने की अपील की गई. जिप पूर्णिमा ने मंगल कालिंदी के कार्यों को जनता के बीच रखा. साथ ही आगामी योजनाओं को भी जनता के बीच विस्तार से रखा.
इस दौरान मुख्य रूप से रीना सरकार, संध्या सरकार, रोमा, मुखर्जी ,वंदना चटर्जी, पदमा लता, सीमा पाल, सीमा भट्टाचार्य, शिखा माइति, ब्यूटी चक्रवर्ती, आदि महिलाएं शामिल थी।