• पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस की तैयारी समिति ने 25 मई को होने वाली रैली की रणनीति बनाई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक जमशेदपुर के साकची पोस्ट ऑफिस के सामने पार्किंग स्थल में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने की. उन्होंने बताया कि संविधान बचाओ रैली 25 मई 2025 को दोपहर 3 बजे साकची में आयोजित की जाएगी. इस रैली में प्रदेश प्रभारी के. राजू, सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, सांसद गुरमीत सिंह सप्पल, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री राधाकृष्णन किशोर, विधायक राजेश कच्छप, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता सहित कई वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार सहित अन्य कई नेता संबोधित करेंगे. बैठक में रैली के सफल आयोजन हेतु बैनर, पोस्टर और होर्डिंग प्रखंड, मंडल स्तर पर लगाने तथा घर-घर संपर्क अभियान चलाने पर जोर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Hazaribag : हजारीबाग में 12 NCC कैडेट्स का CATC-4 वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन

जिला कांग्रेस की सक्रियता से संविधान बचाओ रैली को मिलेगी मजबूती

रैली में प्रखंड, मंडल, पंचायत एवं वार्ड स्तर के सभी कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम जनता को आमंत्रित किया गया है. सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को भी इस रैली में शामिल होने के लिए कहा गया है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर समाज के प्रतिनिधि रैली में भाग लेंगे ताकि यह आयोजन व्यापक और जनहितकारी बने. अग्रणी संगठन विभाग के पदाधिकारियों को रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें : Baharagoda : अरुणाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय टीम ने पाथरा पंचायत का किया निरीक्षण

हर वर्ग की भागीदारी से होगी रैली की व्यापक सफलता

बैठक का संचालन उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने किया. इस दौरान प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला इंटक देविका सिंह, सामंता कुमार, फिरोज खान, ब्रजेन्द्र तिवारी, शशी कुमार सिन्हा, नूरजहां वारसी, अपर्णा गुहा, शफी अहमद खान, रजनीश सिंह, अरूण कुमार सिंह सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे. सोशल मीडिया चेयरमैन राजकुमार वर्मा और अन्य पदाधिकारी भी रैली की व्यापक जनसम्पर्क और प्रचार-प्रसार की योजना पर चर्चा की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version